ज़िला

सभी अधिकारी फिल्ड पर जाकर करें निरीक्षण – कलेक्टर

सभी अधिकारी फिल्ड पर जाकर करें निरीक्षण – कलेक्टर

जांजगीर-चांपा 30 सितंबर 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को प्रति सप्ताह फिल्ड में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्वस्थ जांजगीर-चांपा अंतर्गत दिव्यांगता जांच शिविर, चिरायु योजना सहित अन्य प्रगतिरत कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले में शेष बचे लोगो का आयुष्मान कार्ड, राशनकार्ड ई-केवायसी, राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर लगाकर तेजी से निराकरण करने एवं सभी जनपद सीईओ को शिविर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा करते हुए छूटे हुए विद्यार्थियों का समय सीमा जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने शत प्रतिशत त्रुटि रहित गिरदावरी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने ओबीसी सर्वेक्षण स्थिति, लंबित अनुकंपा नियुक्ति, अटल विहार योजना के लिए भूमि का चिन्हाकन करने, निराश्रित निधि योजना, आंगनबाड़ी बाल मूल्यांकन कार्ड का वितरण, सुशासित ग्राम अभियान, दस प्रयत्नम, मेरा स्वच्छ विद्यालय-मेरी ज़िम्मेदारी अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, डिजिटल सर्वेक्षण, डायवर्सन के प्रकरण, स्वामित्य योजना, नक्शा बटांकन की जानकारी, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन के प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य, पीएम किसान सम्मान निधि की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *