चांपा नगरमे अग्र मैराथन से शुरू हुई अग्रसेन जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ
चांपा नगरमे अग्र मैराथन से शुरू हुई अग्रसेन जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ
जनादेश 24 न्यूज़ चांपा नगर में हर वर्ष की भांति अग्रसेन जयंती बड़े धूमधाम से मनाने अग्र समाज एकत्रित हुए जहां अग्र मैराथन से अग्रसेन जयंती का शुभारंभ किया गया है इस कार्यक्रम में आए सभी अग्र बंधु एवं नागरिकों को योगा और जुंबा प्रशिक्षक द्वारा कराया गया इसके बाद अग्र मैराथन की शुरुआत हुई जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए पुरुष और बच्चों के साथ महिला वर्ग भी कदम से कदम मिला कर चलते नजर आए। मैराथन ओम सिटी से प्रारंभ होकर लायंस चौक, परशुराम चौक,थाना चौक में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई साथ ही विश्व की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए आसमान पर गुब्बारे छोड़े गए तो वही नगर भ्रमण करते हुए राम मंगलम भवन में पहुंच कर अग्र कुल के राजा श्री अग्रसेन महाराज जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती की गई। आरती पश्चात सभी जनों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था अग्रवाल सेवा संघ द्वारा की गई थी।इस कार्यक्रम में स्वेता मोदी,मोहिनी मोदी, स्वेता अग्रवाल,पूजा मोदी, भावना केडिया,उमा अग्रवाल,गीता मोदी,रचना सिंघानिया,मधु सिंघानिया, हेमलता अग्रवाल,कला अग्रवाल,मीना जयपुरिया,प्रीति अग्रवाल,मंजू जयपुरिया,सोनू अग्रवाल, लता मोदी, इंदु अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल,रचना अग्रवाल,प्रियंका अग्रवाल,शारदा मोदी, राजकुमारी मित्तल, मौसम मित्तल, घनश्याम मोदी,संजय अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,ललित सिंघानिया,गणेश मोदी, राम नारायण मोदी,विनोद अग्रवाल,नवल अग्रवाल ,पवन अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,देवेंद्र अग्रवाल,विशंभर दयाल अग्रवाल,मुकेश बंसल,प्रेम प्रकाश अग्रवाल,गुलाब मोदी,सुरेश अग्रवाल,छैल बिहारी अग्रवाल,योगेश गोयल,अखिलेश मोदी,शैलेश बाजोरिया,श्याम अग्रवाल,घासी मोदी,दीपक अग्रवाल,विनोद केडिया,अंकित मोदी,किशोर मोदी,मोहन अग्रवाल,शरद अग्रवाल,आकाश अग्रवाल,आशीष गोयल,अविनाश मुरारका,दिलीप अग्रवाल,महेश मोदी,विनय अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,राज अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,सुशील मोदी,पीतांबर अग्रवाल,डॉक्टर डी एन अग्रवाल,निखिल अग्रवाल,गोपाल मित्तल,मुकेश सिंघानिया,कमल अग्रवाल,अर्पण सिंघानिया,मयंक अग्रवाल,हरिओम अग्रवाल, विष्णु मोदी,जयकिशन अग्रवाल,निरभ अग्रवाल,कैलाश अग्रवाल,शैलेश डीडवानिया,अजय अग्रवाल,सौरभ डीडवानिया, सोमिल मोदी, अनिल अग्रवाल सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।वही अग्रवाल सेवा संघ के द्वारा दोपहर से बच्चों एवं युवा वर्गो के साथ महिलाओं के लिए विविध प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन भी समिति द्वारा किया जाएगा जिसमे क्ले से इको फ्रेंडली गणेशा बनाओ ,स्केल योर वेट,पिलो गेम जैसे मनोरंजन के कार्यक्रम शामिल है जिसके बाद शाम को अग्र डांसिंग स्टार का आयोजन भी रखा गया है जहां नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ युवा वर्ग के लोग जिसे जूनियर और सीनियर के वर्गों में बांटा गया है ये अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। सेवा संघ के सचिव अखिलेश मोदी ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे से विवाहित महिलाओं के लिए डांस प्रतियोगिता , शाम 4 बजे से फायर लेस कुकिंग कार्यक्रम शाम 5 बजे से कुर्सी दौड़,शाम 5.30 बजे से मंत्रोचारण (सनातनी श्लोक उच्चारण), शाम 7 बजे से सभी वर्ग के लिए करा ओके शाम 8 बजे से लुक एलाइक (mini me) रखा गया है।साथ ही आज सोमवार को दोपहर 3 बजे से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें समाज के लोग हर वर्ष बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाते हुए बड़े पैमाने पर रक्तदान करते है।