रहाकोर्ट से नोटिस मिलने के बाद पत्रकार को मारने की धमकी के मामले में चांपा थाना पर हुई त्वरित कार्यवाही आरोपी का हौसला बुलंद, आते जाते कर रहा है आपत्तिजनक हरकत
कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद पत्रकार को मारने की धमकी के मामले में चांपा थाना पर हुई त्वरित कार्यवाही
आरोपी का हौसला बुलंद, आते जाते कर रहा है आपत्तिजनक हरकत
संवाददाता हरी देवांगन
जिला उपमुख्यालय चांपा,,,चैनल प्रतिनिधि हरि देवांगन का पूरा परिवार पिछले 13 सालों से घरेलू हिंसा सहित पारिवारिक समस्याओं से लगातार जूझ रहा है इस समस्या को लेकर चांपा थाना, तहसीलदार जनदर्शन,कलेक्टर जन दर्शन, सहित एसपी कार्यालय में लगातार 18 आवेदन देने के बाद भी उचित कार्यवाही नहीं होने के चलते अपराधियों का हौसला बुलंद है,यहां बताते चलें कि ऐसा नहीं इन पर कार्यवाही के लिए ऊपर से कहीं पर कोई निर्देश नहीं मिला हो, हर बार चांपा थाना से इन्हें बुलावा आता रहा इस दौरान उनके द्वारा इसी मोहल्ले में रहने वाला नशेड़ी तहसील कार्यालय के आसपास चक्कर काटने वाला दलाल को लेकर थाना पहुंच सेवा उपलब्ध कराते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता रहा, और हर बार वे बड़ी आसानी से बिना किसी कार्यवाही के बच कर चले जाते थे, इसी के चलते कभी संपूर्ण कार्यवाही नहीं होने से परिवार ने न्यायालय के शरण जाने का फैसला किया था और लंबे इंतजार के बाद पत्रकार हरि देवांगन के परिवार के तीन आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए अदालत में उपस्थित होने का सख्त निर्देश मिलते ही एक आरोपी ने दबंगता और गुंडागर्दी दिखाते हुए नोटिस तिथि को ही रात में फोन कर पत्रकार हरि देवांगन को धमकाने का कायराना हरकत किया गया है,इसके पहले इनके द्वारा शर्मनाक हरकत करते हुए 20,8,22 को सुबह 4:30 बजे जैसी पत्रकार का घर खुला वैसे ही घर के अंदर चार लोगों ने प्रवेश कर नींद में सो रहे पत्रकार को घेर कर मारपीट किया गया था,और इसी हरकत को पुनः आरोपी द्वारा दोहराए जाने का धमकी दिया जा रहा है, अब बहुत हुआ की तर्ज पर ना डरते हुए हरि देवांगन के द्वारा उच्च स्तर पर शिकायत करने का मन बनाया जा चुका है,क्योंकि मामला बीते शनिवार का था इसलिए सोमवार तक इंतजार करने के उपरांत प्रातः कोर्ट खुलते ही धमकी की जानकारी मजिस्ट्रेट के समक्ष रखने पर निर्देश दिया गया कि तत्काल आप चांपा थाना में मामले की सूचना दें और वहां आपकी बात नहीं सुनी जाती है तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इसकी लिखित सूचना दें, इस निर्देश पर पत्रकार के द्वारा चांपा थाना में जाकर मामला दर्ज कराया गया जिस पर उपस्थित अधिकारी द्वारा स्थिति के गंभीरता को समझते हुए तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया है,,,,।
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को सख्त निर्देश जारी करते हुए समझा दिया गया है कि यदि इस तरह का हरकत आगे किया गया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके उपरांत भी आरोपी आते-जाते आपत्तिजनक हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है,जिसकी शिकायत अगली पेशी पर किए जाने के बाद आरोपी पर गंभीर और कड़ी कार्रवाई किए जाने की बड़ी संभावना बलवती होती जा रही है,,,,।