विदेश

Afghanistan Floods and Heavy Rain Fifty People Dead Know the Latest Update Weather Report

Afghanistan Heavy Rain: भारत के पड़ोसी देशों में से एक अफगानिस्तान में इन दिनों बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने 50 लोगों की जिंदगियों को लील लिया. इस बात की जानकारी एक स्थानीय अधिकारी ने शनिवार (18 जून) को दी.

रॉयटर्स के मुताबिक, पश्चिम अफगानिस्तान के घोर (ग़ोर) प्रांत में बीते 24 घंटों में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लापता हैं. सूचना विभाग के प्रमुख मावलवी अब्दुल हई जईम ने रॉयटर्स को बताया कि शुक्रवार से शुरू हुई बारिश के कारण कितने लोग घायल हुए, इसकी कोई जानकारी नहीं है. इलाके की कई प्रमुख सड़कें भी कट गईं.

अफगानिस्तान की प्राकृतिक आपदा पर क्या कहना है अधिकारियों का?

वहीं न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता अब्दुलरहमान बदरेस ने कहा, ”बाढ़ ने प्रांत के शाहरक, डुलिना, लाल और सरजंगल जिलों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 2,000 आवासीय घर और 2,500 दुकानें तबाह हो गईं.”

घोर के गवर्नर अब्दुल वाहिद हमास के प्रवक्ता ने कहा कि 10 मई को प्रांत और अफगानिस्तान के अन्य क्षेत्रों में अचानक आई बाढ़ के दौरान घोर में सात अन्य लोगों की मौत हो गई. भारी बारिश और बाढ़ ने घोर के पड़ोसी प्रांतों हेरात और फराह की सड़कें भी अवरुद्ध कर दीं.

एक हेलीकॉप्टर भी हुआ दुर्घटनाग्रस्त

देश के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को घोर प्रांत में एक नदी में गिरे लोगों के शवों को निकालने के प्रयास के दौरान अफगान वायु सेना की ओर से इस्तेमाल किया गया एक हेलीकॉप्टर तकनीकी समस्याओं की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए.

अफगानिस्तान में पिछले महीने से भारी बारिश हो रही है और बाढ़ के लगातार हालात बने हुए है, जिसमें जान-माल की क्षति हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *