ज़िला

बहेराडीह के स्कूल में प्रतिवर्ष आयोजित होगी भब्य नेवता भोज कार्यक्रम प्रायमरी व मिडिल स्कूल के बच्चो को थाली, गिलास, कटोरी और चम्मच का किया गया वितरण।

बहेराडीह के स्कूल में प्रतिवर्ष आयोजित होगी भब्य नेवता भोज कार्यक्रम प्रायमरी व मिडिल स्कूल के बच्चो को थाली, गिलास, कटोरी और चम्मच का किया गया वितरण।

जनादेश 24न्यूज जांजगीर चांपा जिले बहेराडीह ग्राम के प्राइमरी और मिडिल स्कूल में नेवता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान स्कूली बच्चों को नई थाली, गिलास, कटोरी और चम्मच भेंट कर भोजन परोसा गया। यह नेवता भोज कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी डॉ सुरेश कुमार देवांगन के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ देवांगन ने कहा कि स्कूलों में शासन के निर्देश पर नेवता भोज और एक पेड़ माँ के नाम का अभियान तथा आयोजन करना सरकार का यह पहल बहुत ही सराहनीय पहल है। हरेक ब्यक्ति को अपने जन्म दिन के अवसर पर विद्या का मंदिर अर्थात विद्यालय में नेवता भोज के आयोजन के साथ ही एक पेड़ मां के नाम पर अवश्य लगाना चाहिए। कार्यक्रम में जिला ब्यापार उद्योग केंद्र के डीआरपी संतोष कुमार शुक्ला,समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक आर के तिवारी ,रविंद्र राठौर जिलाध्यक्ष समग्र शिक्षा, सहायक परियोजना अधिकारी प्रदीप शर्मा, बलौदा ब्लॉक समन्वयक अर्जुन क्षत्री,बम्हनीडीह ब्लॉक समन्वयक हीरेन्द्र बेहार, हरीश गोपाल ब्लाक अध्यक्ष समग्र शिक्षा फेडरेशन, श्रीमती संजू महंत शिक्षक शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय चाम्पा, श्री साहू प्राचार्य सिवनी, श्री साहू ब्लॉक अध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन बलौदा,कोसमन्दा संकुल प्रभारी गोरेलाल चौहान,संकुल समन्वयक रामकुमार श्यामकर,प्रेमचंद देवांगन प्रधानपाठक कोसमन्दा, महेंद्र सिदार कोसमन्दा,अमर दास महंत प्रधानपाठक मिडिल स्कूल बहेराडीह, राजेश सोनी, सविता मरकाम, प्रभा किरण पाण्डे, सुखीराम यादव प्रधानपाठक प्रायमरी स्कूल बहेराडीह, बिपिन तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, उपसरपंच चन्दा सरवन कश्यप, जनभागीदारी शाला विकास समिति के अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद यादव, डॉ रामदयाल यादव, डॉ कैलाश बरेठ, नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष रंभा गोड़, सचिव पुष्पा यादव,पीआरपी रोपेश्वरी निर्मलकर, एफएलसीआरपी रेवती यादव, सक्रिय महिला ललिता यादव,आरबीके साधना यादव,दादूराम यादव, मितानिन लक्ष्मीन यादव, रामबाई यादव, उर्मिला यादव, शिवराम कश्यप, संतोष यादव, रामगोपाल यादव,किरण चौहान, कृष्णो कश्यप ,बाबूलाल यादव, रामायण सिंह कंवर, समेलाल यादव,स्वीपर मीना चौहान, सरस्वती चौहान और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *